पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों का धरना प्रदर्शन एक को, बैठक में बनायी रणनीति
Etah News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शहीद पार्क में हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए 1 मई को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने ज्ञापन भी सौंपा।...

मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शहीद पार्क में आयोजित हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य शिक्षक समस्याओं के निस्तारण को एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।बैठक के अंत में शिक्षकों ने ज्ञापन के माध्यम से बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार को दी है। मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति को लेकर एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। जिला महामंत्री नेमसिंह वर्मा ने कहा कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए शिक्षक अधिक से अधिक लोगों के साथ 12 बजे बीएसए कार्यालय पर पहुंचे। बैठक में आलोक वार्ष्णेय, सुधीर कुमार, ललित जादौन, कुशलेन्द्र प्रताप सिंह, कुशलेन्द्र पाल सिंह, हाकिम सिंह, विनय कुमार सिंह, विवेक चौहान, अनुभव राठौर, रितिक मिश्रा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।