India s EAM Jaishankar Discusses Pahalgam Terror Attack with Global Counterparts सात देशों के साथ विदेश मंत्री ने आतंकी हमले पर चर्चा की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s EAM Jaishankar Discusses Pahalgam Terror Attack with Global Counterparts

सात देशों के साथ विदेश मंत्री ने आतंकी हमले पर चर्चा की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ग्रीस, सिएरा लियोन, सोमालिया, स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया और गुयाना के विदेश मंत्रियों के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की। उन्होंने आतंकवाद के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
सात देशों के साथ विदेश मंत्री ने आतंकी हमले पर चर्चा की

नई दिल्ली, एजेंसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ग्रीस, सिएरा लियोन, सोमालिया, स्लोवेनिया, पनामा, अल्जीरिया और गुयाना के अपने समकक्षों के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की। माना जा रहा है कि जयशंकर ने विदेश मंत्रियों को आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता की भारत की नीति से अवगत कराया। विदेश मंत्री ने ‘एक्स पर लिखा, आज गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले और आतंकवाद से निपटने की आवश्यकता पर चर्चा की। स्लोवेनिया की विदेश मंत्री तानजा फाजोन के साथ हुई चर्चा पर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की स्लोवेनिया द्वारा निंदा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। पनामा के जेवियर मार्टिनेज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने आतंकी हमले के बाद भारत के प्रति पनामा की एकजुटता और समर्थन की अभिव्यक्ति के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके साथ ही जयशंकर ने अल्जीरिया, ग्रीस, सिएरा लियोन और सोमालिया के विदेश मंत्री से भी बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।