Ameesha Patel Revealed Sanjay Dutt Maanayata Dutt gave everyone a Quran and Gita after their kids were born संजय दत्त-मान्यता दत्त ने बच्चों के जन्म पर लोगों को भेंट की थी कुरान और गीता, बोलीं अमीषा पटेल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmeesha Patel Revealed Sanjay Dutt Maanayata Dutt gave everyone a Quran and Gita after their kids were born

संजय दत्त-मान्यता दत्त ने बच्चों के जन्म पर लोगों को भेंट की थी कुरान और गीता, बोलीं अमीषा पटेल

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपने और संजय दत्त के बॉन्ड के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने ही मान्यता के लिए बेबी शॉवर ऑर्गेनाइज किया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
संजय दत्त-मान्यता दत्त ने बच्चों के जन्म पर लोगों को भेंट की थी कुरान और गीता, बोलीं अमीषा पटेल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और एक्टर संजय दत्त बहुत अच्छे दोस्त हैं। अमीषा एक बार नहीं कई बार ये बात बता चुकी हैं कि संजय उनके लिए बहुत ज्यादा प्रोटैक्टिव और पोजेसिव हैं। वहीं हाल ही में दिए इंटरव्यू में अमीषा ने अपने और संजय की पत्नी मान्यता दत्त के बॉन्ड के बारे में बात की।

अमीषा ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्मी मंत्र मीडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन, सलमान खान, संजय दत्त और सनी देओल आदि के साथ अपने रिश्ते पर बात की। अमीषा ने बताया कि उन्होंने ने ही मान्यता (संजय दत्त) के लिए बेबी शॉवर होस्ट किया था।

अमीषा ने कहा, “जब मान्यता प्रेग्नेंट थीं तब मैंने ही उनके लिए बेबी शॉवर होस्ट किया था। हमें नहीं पता था कि संजय की एक लड़की और एक लड़का होगा। बेबी शॉवर में संजू, संजू की दोनों बहनें और भी बहुत लोग आए थे।”

अमीषा ने आगे कहा, “जब शाहरान और इकरा (संजय व मान्यता के बच्चे) का जन्म हुआ था, तब उन्होंने बहुत खूबसूरत गिफ्ट दिया था। मान्यता मुस्लिम है और संजू हिंदू है, भले ही संजू की मां मुस्लिम थी, लेकिन संजू हिंदू हैं इसलिए उन्होंने बच्चों के जन्म के बाद सबको गिफ्ट में गीता और कुरान की एक प्रति दी थी।”

अमीषा ने अन्य सेलेब्स के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने अपने आस-पास सभी तरह के रिश्ते देखे हैं; मैंने संजू और मान्यता का खूबसूरत रिश्ता देखा है। ऋतिक और सुजैन का रिश्ता देखा है। दोनों का तलाक हो गया है, लेकिन वे बहुत अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों का साथ में पालन पोषण कर रहे हैं। सलमान के साथ, ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देख सकती; वह जैसे हैं वैसे ही मस्त हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।