police team attacked in faridabad by youths attempt to crush with car फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला, कार से कुचलने की कोशिश; कार रोकने पर भड़के युवक, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newspolice team attacked in faridabad by youths attempt to crush with car

फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला, कार से कुचलने की कोशिश; कार रोकने पर भड़के युवक

फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित एक मॉल के पास सोमवार शाम वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही कार से कुचलने का प्रयास किया और हाथापाई की।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 30 April 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में पुलिस टीम पर हमला, कार से कुचलने की कोशिश; कार रोकने पर भड़के युवक

फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित एक मॉल के पास सोमवार शाम वाहनों की जांच कर रही पुलिस टीम पर कार सवार पांच युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही कार से कुचलने का प्रयास किया और हाथापाई की। इसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार शिकायत मिलने के बाद सेंट्रल थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के हमले में घायल पुलिस कर्मी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वह ईआरवी ईआरवी 176, डायल 112 के इंचार्ज हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि सोमवार की शाम वह एसपीओ भूरा सिंह के साथ सेक्टर-12 स्थित पेबल डाउन टाउन मॉल चौक पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों को रोककर जांच कर रहे थे। उसी समय एल्डिको मॉल कि तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक कार को रुकने का ईशारा किया गया। लेकिन चालक कार को न रोककर पुलिस की टीम को कुचलने का प्रयास करते हुए पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी और भागने लगे। इसके बाद उसे खदेड़कर रोका गया। कार में करीब पांच युवक सवार थे। कार रूकते ही सभी युवक कार से उतरे और शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार और एसपीओ भूरा सिंह के साथ हाथापाई करने लगे। लोगों के सामने युवकों ने वर्दी को पकड़कर खींचते हुए गाली गलौज शुरू कर दी।

यातायात पुलिस के एसआई से भी की हाथापाई

शिकायतकर्ता के अनुसार जिस समय युवक उनसे हाथापाई कर रहे थे, उस समय यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह वहां से गुजर रहे थे। वह हाथापाई देखकर रुक गए। साथ ही अपने मोबाइल फोन से घटना की विडियो बनाने लगे। यह देखकर सभी युवक उनके साथ भी हाथापाई की और उनसे मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। आरोपियों से हाथापाई में उनके शरीर में तीन जगह चोट आई है। हाथ, छाती व अन्य जगह पर चोट लगी। उनका बीके अस्पताल में उपचार किया गया।

अन्य थानों की पुलिस को आता देख फरार हो गए युवक

शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने कार को रोकने के बाद उसमें सवार युवकों से कागजात आदि दिखाने को कहा और उन्हें समझाया। लेकिन सभी युवक कार रुकते ही हमलावर हो गए और गाली गलौज शुरू कर दी। युवकों को अन्य वाहन चालक भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे उनसे भी उलझ गए। डायल-112 पर कॉल कर अन्य थाने की पुलिस को जानकारी दी। जानकारी पाते ही सेंट्रल व अन्य थाना की पुलिस को आता देखकर आरोपी फरार हो गए।

वारदात के दौरान मार्ग पर लगा जाम

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने सोमवार शाम चार बजे बाद वारदात को अंजाम दिया। उनकी इस हरकत से सेक्टर-12 मार्ग पर लंबा जाम लग गया। क्योंकि सोमवार को कामकाजी दिन था। शाम के समय शहर स्थित सकारी-गैर सरकारी कार्यालयों, कंपनी आदि से छुट्टी होने के बाद सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। लेकिन आरोपियों की हरकत से जाम में फंसे अन्य वाहन चालकों को काफी दिक्कत हुई।

शहर में दिनभर वीडियो वायरल होता रहा

उधर सोमवार शाम जांच कर रही पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई का वीडियो मंगलवार सुबह से ही शहर में खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सक्रिय बदमाशों को जेल पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोग सुबह से ही अपना विचार देते नजर आए।