Buy OnePlus smartphones at 19000 rupees discount in Summer sale on Oneplus 12 Oneplus 13 nord series check list OnePlus Sale Alert! 19,000 रुपए तक सस्ते मिल रहे पावरफुल कैमरा वाले वाटरप्रूफ फोन्स, देखें पूरी List
Hindi Newsफोटोगैजेट्सOnePlus Sale Alert! 19,000 रुपए तक सस्ते मिल रहे पावरफुल कैमरा वाले वाटरप्रूफ फोन्स, देखें पूरी List

OnePlus Sale Alert! 19,000 रुपए तक सस्ते मिल रहे पावरफुल कैमरा वाले वाटरप्रूफ फोन्स, देखें पूरी List

OnePlus Summer Sale में OnePlus 12, 13, Nord 4 और अन्य फोन्स पर 19,000 रुपये तक की छूट, एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। देखें सभी डील्स और ऑफर्स की डिटेल्स:

Himani GuptaTue, 29 April 2025 06:48 PM
1/7

OnePlus Summer Sale

OnePlus ने आज अपनी Summer Sale की घोषणा कर दी है। यह सेल 1 मई से शुरू होगी और कब तक चलेगी इसकी कोई डेडलाइन सामने नहीं आई है। इस धमाकेदार सेल में OnePlus के लेटेस्ट और पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट और आकर्षक बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं। ग्राहक OnePlus.in, Amazon.in, Flipkart, Myntra, और रिलायंस डिजिटल, Croma, विजय सेल्स, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से इन डील्स का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफ़र 1 मई 2025 से शुरू होंगे। आइए जानते हैं किस डिवाइस को आप कितने रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं:

2/7

OnePlus 13

OnePlus 13 खरीदने वालों को वनप्लस की समर सेल में 3000 रुपये की सीधी छूट और 5000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे टोटल छूट 8,000 रुपये तक की हो जाती है। वनप्लस 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 6000mAh की सिलिकॉन नैनोस्टैक बैटरी और 50MP ट्रिपल-कैमरा सिस्टम है।

3/7

OnePlus 13R

OnePlus Summer Sale में वनप्लस 13आर पर 2000 रुपये की सीधी छूट और 3,000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट का लाभ उठा सकेंगे। वनप्लस 13आर खरीदार वनप्लस बड्स 3 पर बंडल ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक 11 मई से 31 मई तक मेनलाइन स्टोर्स पर 7,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ नया वनप्लस 13 और आईएनआर 4000 के एक्सचेंज बोनस के साथ वनप्लस 13आर का लाभ उठा सकते हैं।

4/7

OnePlus 12

वनप्लस की समर सेल में OnePlus 12 पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है। इस फोन पर 13,000 रुपये तक का सीधा डिस्काउंट और 6,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है, जिससे कुल छूट 19,000 रुपये तक हो जाती है। वनप्लस 12 में एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, 120Hz प्रोएक्सडीआर डिस्प्ले, तेजी से चार्ज करने के लिए 100W सुपरवूक चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स मिलते हैं।

5/7

OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 इस सेल में 500 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट और 4,500 रुपये तक के बैंक ऑफर के साथ उपलब्ध है। नोर्ड 4 स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 256 जीबी तक का स्टोरेज जैसे फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी मुख्य कैमरा सेंसर और 5500mAh की बैटरी भी है।

6/7

OnePlus Nord CE4

इसके अलावा, OnePlus Nord CE4 पर 1,000 रुपये की सीधी छूट और 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है। वनप्लस नॉर्ड CE4 स्टाइल और पावर का एक बेहतरीन मिश्रण है। फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो नॉर्ड सीरीज़ में पहली बार 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ आती है।

7/7

OnePlus Nord CE4 Lite 5G

OnePlus Nord CE4 Lite पर सिर्फ 2,000 रुपये तक की बैंक छूट दी जा रही है। वनप्लस नॉर्ड CE4 स्टाइल और पावर का एक बेहतरीन मिश्रण है। फोन में 5500mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा है।