नहर और नलकूप से भरवाए जाएं सूखे तालाब
Banda News - बांदा में गर्मी के दौरान संभावित पेयजल संकट को लेकर मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। सिंचाई और नलकूप विभाग को सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी भरने के निर्देश दिए गए। पंचायतीराज विभाग...

बांदा। गर्मी में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। सिंचाई विभाग और नलकूप विभाग को निर्देश दिए कि सूखा प्रभावित व खाली तालाबों में नहरों के माध्यम से पानी भराया जाए। पंचायतीराज विभाग को संकटग्रस्त ग्रामों की पहचान कर वहां पानी टैंकर के माध्यम से नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने व हैण्डपम्प मरम्मत कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को पेयजल आपूर्ति के समय किसी भी दशा में विद्युत कटौती न करने व रोस्टर के अनुसार आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में टोल फ्री नंबर की वॉल पेंटिंग कराने, झूलते तारों और झुके खंभों को सुधारने के निर्देश दिए। जल संस्थान को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और आवश्यकता होने पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए। चेतावनी दी कि यदि किसी भी विभाग की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।