Hindi NewsUttar-pradesh NewsRaebareli NewsLegal Aid Clinic Inspection Anupam Maurya Encourages Volunteer Efforts in Raebareli
रायबरेली-लीगल एड क्लीनिक को देखा
Raebareli News - रायबरेली के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम मौर्य ने महराजगंज में लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने बृजपाल से जानकारी ली और सुनील कुमार को सहयोग करने के लिए कहा। सचिव ने पराविधिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, रायबरेलीWed, 30 April 2025 12:13 AM

रायबरेली, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज अनुपम मौर्य ने लीगल एड क्लीनिक महराजगंज का निरीक्षण किया। वरिष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल से लीगल एड क्लीनिक के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली। अपर जिला जज व सचिव ने सुनील कुमार उप निरीक्षक बछरावां से कहा कि वह लीगल एड क्लीनिक को उनके कार्यो के प्रति सहयोग करें। इसके अतिरिक्त दिये गये प्रार्थना पत्रों पर की गयी कार्यवाही की सूचना पराविधिक स्वयं सेवक को प्रेषित करते रहे। सचिव ने पराविधिक स्वयं सेवकों को समर्पण की भावना से कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।