WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ये है पता लगाने की ट्रिक Here is how to check who has blocked you on WhatsApp, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to check who has blocked you on WhatsApp

WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ये है पता लगाने की ट्रिक

WhatsApp की ओर से कई फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ ट्रिक्स आजमानी होती हैं, जिनसे एक्सट्रा फंक्शनैलिटी का फायदा मिलने लगता है। आइए आपको ऐसी ही एक ट्रिक के बारे में बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
WhatsApp पर आपको किसने किया है ब्लॉक? ये है पता लगाने की ट्रिक

Whatsapp आज के समय में दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। लोग इसका इस्तेमाल ना केवल पर्सनल बातचीत के लिए करते हैं, बल्कि कॉमर्शियल और सोशल कॉन्टैक्ट्स बनाए रखने के लिए भी करते हैं। जब कोई यूजर आपकी चैट्स का जवाब देना बंद कर देता है, आपकी कॉल्स नहीं उठाता और उसकी प्रोफाइल ऐक्टिविटी से भी आप अनजान रह जाते हैं, तो यह सवाल उठता है कि क्या उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है?

वॉट्सऐप किसी यूजर को यह नहीं बताता कि उसे किसी ने ब्लॉक कर दिया है या नहीं। यह यूजर की प्राइवेसी का हिस्सा है। लेकिन फिर भी, कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो इस बात की ओर इशारा कर सकते हैं कि आपको किसी ने ब्लॉक किया है। पहला संकेत यह होता है कि जिस व्यक्ति पर आपको शक है, उसकी प्रोफाइल फोटो आपको दिखनी बंद हो जाती है। अगर पहले वह व्यक्ति समय-समय पर प्रोफाइल फोटो बदलता था और अब अचानक उसकी तस्वीर गायब हो गई है, तो यह एक संकेत हो सकता है।

 

ये भी पढ़ें:मत खोलना WhatsApp पर आया वेडिंग कार्ड, खाली हो सकता है अकाउंट

नहीं दिखता 'लास्ट सीन' या 'ऑनलाइन' स्टेटस

दूसरा बड़ा इशारा यह है कि आप उस व्यक्ति की ‘लास्ट सीन’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि यह ब्लॉक का संकेत हो, क्योंकि वॉट्सऐप में अब प्राइवेसी सेटिंग्स के जरिए कोई भी व्यक्ति अपनी आखिरी बार देखी गई एक्टिविटी को छिपा सकता है। 

मेसेज भेजकर चेक कर सकते हैं आप

एक और तरीका यह है कि आप उस व्यक्ति को कोई मैसेज भेजें। अगर वह मैसेज केवल एक टिक पर अटक जाए और दो टिक नहीं बनें, तो यह इस ओर इशारा करता है कि या तो सामने वाला व्यक्ति ऑफलाइन है, या फिर उसने आपको ब्लॉक कर दिया है। हालांकि, नेटवर्क की समस्या के कारण भी ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है, तो संभावना है कि आपने ब्लॉक का सामना किया है।

 

ये भी पढ़ें:खत्म हो जाएगा WhatsApp चैट्स लीक होने का डर, तुरंत बदल दें ये सेटिंग

आखिर में ट्राई करें कॉलिंग

इसके अलावा, अगर आप उस व्यक्ति को कॉल करते हैं, चाहे वह वॉइस कॉल हो या वीडियो कॉल और कॉल बार-बार नहीं लगती, तो यह भी एक संभावित संकेत है। ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता द्वारा की गई कॉल्स उस व्यक्ति तक नहीं पहुंचतीं, और हमेशा 'कॉलिंग' पर ही अटकी रहती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।