महुआडांड़ में खुलेआम बिक रहा है गुटखा और गांजा
झारखंड सरकार के प्रतिबंध के बावजूद महुआडांड़ में पान मसाला, गुटखा और गांजा की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। ये नशे का कारोबार विशेष रूप से किशोरों और युवाओं को प्रभावित कर रहा है। स्थानीय बाजारों में...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार द्वारा पान मसाला, गुटखा और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद महुआडांड़ में इनकी खुलेआम बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इतना ही नहीं, गांजा जैसे मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस नशे के कारोबार ने खासतौर से किशोरों और युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। स्थानीय बाजारों और दुकानों में बिना किसी डर के गुटखा, पान मसाला और गांजा बेचे जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र इनका सबसे आसान शिकार बन रहे हैं। अभिभावक जहां बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, वहीं खुलआम नशे का सामान बिकना चिंता का विषय बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, गांजा की आपूर्ति झारखंड से बाहर, खासकर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों से हो रही है। जिला से आयी टीम ने महुआडांड़ पुलिस के साथ अभियान चलाकर कई दुकानों, गुमटी में छापेमारी कर सिगरेट आदि जब्त किये। इस अभियान से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।