Celebrating 42nd Foundation Day of Army Welfare Education Society at Meerut Army Public School धूमधाम से मनाया आर्मी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCelebrating 42nd Foundation Day of Army Welfare Education Society at Meerut Army Public School

धूमधाम से मनाया आर्मी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस

Meerut News - मेरठ के आर्मी पब्लिक स्कूल में आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का 42वां स्थापना दिवस मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी। मेधावियों को सम्मानित किया गया, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 30 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मनाया आर्मी पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस

मेरठ। आर्मी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी का 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने सरस्वती वंदना से किया। छात्रों को आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी के कार्यों, उद्देश्य, महत्व से परिचित कराया गया। छात्राओं ने नृत्य और गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सत्र 2024-25 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। पिछली बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों द्वारा पूर्ण अंक अर्जित करने पर विषयाध्यापकों को सम्मानित किया गया। संस्थान में 25 वर्ष पूर्ण करने पर पांच अध्यापकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. रीटा गुप्ता ने छात्रों और अध्यापकों को बधाई दी।

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी भारतीय सेना के कर्मियों के बच्चों के लिए स्थानीय सैन्य अधिकारियों के माध्यम से उचित शिक्षा सुविधाएं प्रदान करती है। 1983 में स्थापित इस सोसाइटी के भारत भर में 139 से अधिक आर्मी पब्लिक स्कूल और 250 आर्मी प्री-प्राइमरी स्कूल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।