Chardham yatra 2025 gangotri and yamunotri opening date know when will kedarnath and badrinath temple open in 2025 चारधाम यात्रा शुरू: आज खुलेंगे गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट, जानें कब खुलेगा केदारनाथ व ब्रदीनाथ धाम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Chardham yatra 2025 gangotri and yamunotri opening date know when will kedarnath and badrinath temple open in 2025

चारधाम यात्रा शुरू: आज खुलेंगे गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट, जानें कब खुलेगा केदारनाथ व ब्रदीनाथ धाम

Chardham yatra Dates: आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम शुरू हो रही है। जानें गंगोत्री व यमनोत्री धाम के कपाट कितने बजे खुलेंगे और केदारनाथ धाम खुलने की तारीख-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
चारधाम यात्रा शुरू: आज खुलेंगे गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट, जानें कब खुलेगा केदारनाथ व ब्रदीनाथ धाम

Chardham yatra 2025: आज अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल 2025 से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है। हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई है। चारधाम यात्रा चार पवित्र धार्मिक स्थानों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की जाती है। हर तीर्थ स्थल की अलग पौराणिक मान्यता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, चारधाम यात्रा की शुरुआत आदिगुरु शंकराचार्य में ने की थी और इसका इतिहार करीब 1200 साल पुराना है। जानें आज अक्षय तृतीया पर कितने बजे खुलेंगे गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट और केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे।

गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट खुलने का समय- गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। इसके बाद यमनोत्री धाम के कपाट सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेंगे। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना गया है। हर साल अक्षय तृतीया से ही चारधाम यात्रा की शुरुआत होती है।

ये भी पढ़ें:सूर्य का वृषभ गोचर, 15 मई से इन राशियों के लिए बनेंगे धन लाभ के योग

केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे-

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे। श्रद्धालुओं को मंदिर में सुबह 07 बजे से प्रवेश मिलेगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा महाशिवरात्रि पर होती है। केदारनाथ धाम खुलने से पहले कई परंपराएं भी की जाती है जिसमें बाबा भैरवनाथ की पूजा और बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली को उखीमठ से केदारनाथ धाम ले जाना शामिल है।

बद्रीनाथ के कपाट कब खुलेंगे 2025: ब्रदीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को सुबह 06 बजे खुलेंगे। यह चार धाम यात्रा के लिए चौथा पड़ाव माना जाता है।

चारधाम यात्रा का महत्व- हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, चारधाम यात्रा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पापों का नाश होता है। व्यक्ति को जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें:आज अक्षय और गजकेसरी योग में अक्षय तृतीया, जानें खरीदारी का शुभ समय

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।