कल अक्षय और गजकेसरी योग में मनेगी अक्षय तृतीया, पंडित जी से जानें खरीदारी का शुभ समय
Akshaya Tritiya 2025 Shopping Muhurat: अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी व बर्तन आदि की खरीदारी को शुभ माना गया है। जानें अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ समय-

Akshaya tritiya shopping timings: अक्षय तृतीया पर अक्षय योग और गजकेसरी योग बनने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात्रि 11 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और 30 अप्रैल को रात्रि 9 बजकर 37 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को ही मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य अनीता पाराशर ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राशि से दूसरे, छठे, दसवें और ग्यारहवें भाव में जब चंद्रमा और गुरु का संयोग बनता है तब अक्षय योग बनता है।
खरीदारी के लिए शुभ दिन: पंडित शरद चंद्र मिश्र के अनुसार, 30 अप्रैल को शाम 8.06 तक रोहिणी नक्षत्र भी है। शोभन योग और शुभ नामक औदायिक योग होने से यह दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ सिद्ध होगा।
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त: पंडित नरेंद्र उपाध्याय खरीदारी के लिए सुबह 5.32 से 8.36 तक का समय लाभकारी है। इसके बाद दोपहर 11.36 से 12.24 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा। आगे 3 बजे से सूर्यास्त तक चर और लाभ बेला में खरीददारी उत्तम रहेगी। वैसे खरीदारी के लिए पूरे दिन सामान्य मुहूर्त उपलब्ध रहेगा।
अक्षय तृतीया पर बन रहे ये शुभ मुहू्र्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 04:16 ए एम से 04:59 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:42 ए एम से 06:47 पी एम
अमृत काल- 04:40 पी एम से 06:04 पी एम
त्रिपुष्कर योग- 05:42 ए एम से 05:31 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:42 ए एम से 06:47 पी एम
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का उत्तम समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। अक्षय तृतीया के साथ व्याप्त शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 10:39 से दोपहर 12:18 बजे तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त सुबह 05:41 से सुबह 09:00 बजे तक रहेगा।