Parshuram Jayanti 2025 Wishes Send these messages sms quotes and status on Parshuram Jayanti Parshuram Jayanti Wishes: इन चुनिंंदा मैसेज से अपनों को भेजें परशुराम जयंती की बधाई, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Parshuram Jayanti 2025 Wishes Send these messages sms quotes and status on Parshuram Jayanti

Parshuram Jayanti Wishes: इन चुनिंंदा मैसेज से अपनों को भेजें परशुराम जयंती की बधाई

Parshuram Jayanti 2025 Wishes: परशुराम जयंती पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार परशुराम जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन लोग अपनों को बधाई संदेश भी भेजते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
Parshuram Jayanti Wishes: इन चुनिंंदा मैसेज से अपनों को भेजें परशुराम जयंती की बधाई

Parshuram Jayanti 2025 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को परशुराम जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि परशुराम जी का जन्म अक्षय तृतीया पर प्रदोष काल में हुआ था। इस साल परशुराम जयंती 29 अप्रैल 2025 को मनाई जा रही है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, 29 तारीख को ही तृतीया तिथि व प्रदोष काल का शुभ संयोग बन रहा है। जबकि अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है। मान्यता है कि परशुराम जी भगवान विष्णु के छठवें अवतार हैं। इस शुभ अवसर पर लोग अपने करीबियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी इन बेस्ट मैसेज से परशुराम जयंती की बधाई भेज सकते हैं।

1. शांत हैं तो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं

गुस्सा आया तो परशुराम हैं

जय श्रीराम

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:परशुराम जयंती आज, जानें इसका धार्मिक महत्व

2. प्रेम का प्रतीक हैं परशुराम

सत्य व सनातन का प्रतीक हैं परशुराम

परशुराम का अर्थ है

पराक्रम के कारक और सत्य के धारक

परशुराम जयंती की शुभकामनाएं

3. रावण का घमंड और परशुराम का पराक्रम

दोनों हमारी रगो में हैं दौड़ते

रावण कभी झुका नहीं

और परशुराम कभी रुका नहीं

हम ऐसे ब्राह्मणवंशज हैं

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:17 साल बाद अक्षय तृतीया पर बुधवार व रोहिणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग

4. अंगारे नहीं फौलाद हैं हम

परशुराम की औलाद हैं हम

जो खुद के जिगर पर जीते हैं

ऐसे ब्राह्मण वंश के हम हैं चीते

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

5. आओ सब मिलकर मनाए परशुराम जयंती

लेकर प्रभु का नाम करें गुणगान

मांगे आशीष प्रभु से

नाम जपकर कहें जय परशुराम

परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।