Tata Technologies Share dropped 6 percent after large block deal TPG Rise Climate likely seller टाटा के इस शेयर में आया भूचाल, बड़े हिस्सेदार ने बेच दिए 1.6 करोड़ शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Technologies Share dropped 6 percent after large block deal TPG Rise Climate likely seller

टाटा के इस शेयर में आया भूचाल, बड़े हिस्सेदार ने बेच दिए 1.6 करोड़ शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE में 6% से अधिक लुढ़ककर 662.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। यह ब्लॉक डील 1.6 करोड़ शेयरों की थी।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
टाटा के इस शेयर में आया भूचाल, बड़े हिस्सेदार ने बेच दिए 1.6 करोड़ शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर धड़ाम हो गए हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 662.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है। यह ब्लॉक डील 1.6 करोड़ शेयरों की है और 683 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है। खबर है कि पब्लिक शेयरहोल्डर टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ ने ब्लॉक डील के जरिए 3.95 पर्सेंट हिस्सा बेचा है।

करीब 1094 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
टीपीजी राइज क्लाइमेट ने टाटा टेक्नोलॉजीज के करीब 1.6 करोड़ शेयर 1094 करोड़ रुपये में बेचे हैं। यह शेयर मौजूदा मार्केट रेट से 3.25% तक के डिस्काउंट पर बेचे गए हैं। टीपीजी राइज क्लाइमेट, अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी से जुड़ी इकाई है। हालांकि, इस ट्रांजैक्शन के बायर्स और सेलर्स का ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हो पाया है। BofA सिक्योरिटीज इस डील का बैंकर है। मार्च 2025 तिमाही तक टीपीजी राइज क्लाइमेट एसएफ की टाटा टेक्नोलॉजीज में 6.01 पर्सेंट हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें:31% हिस्सा बेचने की तैयारी में मालिक, कई दांव लगाने को तैयार, रॉकेट बने शेयर

500 रुपये था आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम
टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में शेयर का दाम 500 रुपये था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 22 नवंबर 2023 को खुला था और यह 24 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 30 नवंबर 2023 को बीएसई में 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 1314.25 रुपये पर बंद हुए। पिछले छह महीने में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 25 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 37 पर्सेंट टूटे हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ टोटल 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 16.5 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।