Police Action Against Notorious History Sheeter Anshu Gupta s Associates in Unnao अंशू गुप्ता के करीबियों पर रंगदारी और धमकी की रिपोर्ट, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPolice Action Against Notorious History Sheeter Anshu Gupta s Associates in Unnao

अंशू गुप्ता के करीबियों पर रंगदारी और धमकी की रिपोर्ट

Unnao News - उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। गुंडा एक्ट में निरुद्ध पांच हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अंशू

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 29 April 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
अंशू गुप्ता के करीबियों पर रंगदारी और धमकी की रिपोर्ट

उन्नाव, वरिष्ठ संवाददाता। गुंडा एक्ट में निरुद्ध पांच हजार रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर अंशू गुप्ता के छह कारखासों पर पुलिस ने सोमवार से ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस के सामने कई ऐसे मामले आए जिसमें करीबियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कारखासों के खिलाफ तीन अलग अलग तहरीरों पर गंगाघाट थाने में रंगदारी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी निवासी अंशू गुप्ता पर 15 संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें पांच मुकदमों में उसे न्यायालय से दोषमुक्त किया जा चुका है। वर्ष 2023 में सदर कोतवाली में अंशू पर पुलिस को गुमराह करके और अपना नाम-पता बदल कर पुलिस को गुमराह करके पासपोर्ट हासिल करने का भी मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। अंशू गुप्ता के भूमिगत होने के बाद से इनामी के सहयोगी कारखासों के खिलाफ लगातार शिकायती प्रार्थना पत्र एसपी के पास पहुंचने लगे। तीन शिकायती पत्रों पर एसपी दीपक भूकर ने जांच कराते हुए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश थाना पुलिस को दिया है। उधर एसपी दीपक भूकर ने एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें साथ में स्वाट और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। जो वेनामी संपत्ति समेत तमाम मामलों की जांच करेगी।

घटना-1

रंगदारी और जान से मारने की धमकी पर रिपोर्ट

सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन ख्वाजीपुर गांव निवासी दीपक सिंह ने गंगाघाट कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गंगाघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले शशि कांत मिश्र उर्फ छुनारे, नितिन सक्सेना, कुलदीप राजपूत व इंद्रजीत भदौरिया पर भूमि खरीद फरोख्त का बकाया रूपया न देना व हर माह जबरन रंगदारी मांगना और न देने पर जान से मारने की धमकी देना का आरोप लगाया है। आरोप है कि ठाकुरखेड़ा में जमीन का सौदा हुआ था। जिनका बकाया छुनारे के पास था। 31 दिसंबर 2023 को ठाकुरखेड़ा से जमीन देखकर लौटा तो इन चारो ने आजाद मार्ग पर रोक लिया। मैने अपने रुपए की मांग की तो धमकी दी। तमंचा लगा दिया और रंगदारी की मांग की। धमकी दी कि अगर किसी से शिकायत करोगे तो पुरे परिवार को मिट्टी में मिली दूंगा। इस मामले में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

घटना-2

हिस्ट्रीशीटर ने मांगी रंगदारी, दी धमकी

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग स्थित मकान नंबर 1 302 के रहने वाले अवनीश कुमार त्रिवेदी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि कानपुर के लालबंगला निवासी राकेश कुमार जायसवाल से कटरी पीपरखेड़ा एहतमाली गांव में 833 वर्ग गज भूमि शिवांश बाजपेई के नाम खरीदी कर दाखिल खारिज कराया था। आरोप लगाया कि अंशू गुप्ता का नौकर शहर के एबीनगर मोहल्ला मकान नंबर 30 के रहने वाले इंद्रजीत सिंह भदौरिया पुत्र राम प्रकाश सिंह भदौरिया अवैध वसूली को लेकर जांच का प्रार्थना पत्र दिया था। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इंद्रजीत भदौरिया हिस्ट्रीशीटर भी है। पीड़ित की तहरीर के आधार पुलिस ने इंद्रजीत भदौरिया पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

घटना-3

रुपए लिए भूमि दूसरे को बेच दी, चार पर रिपोर्ट

हसनगंज थाना क्षेत्र पोस्ट अजगैन के दहरौली गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र जगपाल सिंह ने गंगाघाट कोतवाली में तहरीर दिया है। आरोप है कि गंगाघाट निवासी अभय विश्वकर्मा, नितिन सक्सेना, अजमल और शशि कांत मिश्र उर्फ छुनारे ने फर्जी भूमि दिखाकर रुपया हड़प लिया। रुपया मांगा तो जान से मारने की धमकी दी और दस लाख रुपए रंगदारी मांगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि अपने गांव की भूमि जो हसनगंज तहसील में स्थित है बेचा था। 10 अक्तूबर 2024 को अभय विश्वकर्मा से कचहरी में मुलाकात हुई। उन्होंने अपने को प्रापर्टी डीलर बताया और प्लाट दिखाने की बात कही। अभय मुझे नितीन सक्सेना, अजमल और शशिकांत से मुलाकात कराई। अकरमपुर की साइट दिखाई। आफिस के गेट पर बयाना के तौर पर 3.40 लाख रुपए दिए। आरोप लगाया कि जो प्लाट पसंद किया था बाद में जानकारी हुई कि वह प्लाट पहले से ही बिक चुका है। एक दिन रात में शुक्लागंज धोबिनपुलिया के पास शशिकांत, नितीन की कार दिखाई दी। कार को रोका और पूछा कि प्लाट पहले बिक चुका है रुपए वापस कर दो। इन लोगों ने गाड़ी से तमंचा निकाला और सीने में लगा दिया। धमकी दी कि पैसा भूल जाओ। जान बचाने के एवज में दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। किसी से शिकायत की तो जान से मार दी। जेब में पड़े 40 हजार रुपए देकर जान बचाई। बड़े लोगों से संबंध है इस वजह से चुप रहा। मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया था। इस वजह से प्रार्थना पत्र नहीं दे पाया था। इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।

शिकायत पर की गई कार्रवाई:एसपी

पीड़ितों की ओर से कई शिकायतें आईं हैं। तीन मामले आए थे जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच सौंपी गई है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - दीपक भूकर एसपी उन्नाव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।