डिप्थीरिया से बचाव को 13,593 स्कूली बच्चों का किया गया टीकाकरण
Etah News - जिला में 10 और 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को डिप्थीरिया से बचाने के लिए स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 24 अप्रैल से शुरू हुए इस कार्यक्रम में 13,593 छात्रों को टीका लगाया जा...

जनपद में 10 और 16 वर्ष के किशोर-किशोरियों को डिप्थीरिया बचाने के लिए स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह में अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 13,593 स्कूली छात्र-छात्राओं को टीडी का टीकाकरण किया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामसिंह ने बताया कि जनपद में डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए स्कूल आधरित टीडी टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। 24 अप्रैल से शुरू हुए टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक 834 स्कूलों में 13,593 छात्र-छात्राओं को टीडी का टीका लगाया जा चुका है। इसमें 10 वर्ष आयु के 10,503 छात्र-छात्राएं, 16 वर्ष की आयु के 3090 विद्यार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टीडी टीकाकरण सप्ताह में नियमित टीकाकरण दिवस बुधवार, शनिवार के अलावा अन्य दिनों में किया जा रहा है। स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण सप्ताह में जनपद के 1683 परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया से सुरक्षित करने का लक्ष्य शासन से दिया गया है। शासन ने इन विद्यालयों में 38,459 छात्र-छात्राओं का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
जनपद में 24 से 6 मई तक चलेगा टीडी टीकाकरण सप्ताह
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर शुरू किए गए स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण सप्ताह की 24 अप्रैल को सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण, सीएमओ डा.उमेश कुमार त्रिपाठी ने शुरूआत की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।