मुख्यमंत्री होडल में आज स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल में खेल स्टेडियम, नगर परिषद भवन और तहसील कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वे गौ सेवा धाम अस्पताल में वार्षिक महोत्सव में भी शामिल होंगे। इस आयोजन से ग्रामीण...

पलवल, संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल में खेल स्टेडियम, नगर परिषद भवन और तहसील कार्यालय जैसे विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वे गौ सेवा धाम अस्पताल में वार्षिक महोत्सव में भी शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे होडल स्थित गौ सेवा धाम अस्पताल से शुरू होगा, जहां वे अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान अस्पताल परिसर में बनी नई टीन शेड का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पुरानी अनाज मंडी में नगर परिषद होडल के नवनिर्मित कार्यालय, सब तहसील हसनपुर के नए भवन और रामगढ़ गांव में बने खेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
खास बात यह है कि रामगढ़ का नया खेल स्टेडियम युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इस परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, नगर परिषद और तहसील भवनों के चालू होने से प्रशासनिक कार्यों में भी गति आएगी और आम लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कार्यक्रम स्थलों, हेलीपैड और अनाज मंडी में सुरक्षा और व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया है। अधिकारियों को समय से पहले सभी जरूरी इंतजाम पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि 30 अप्रैल का दिन पलवल जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जब मुख्यमंत्री कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण कर क्षेत्र को नई दिशा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।