हर्ष पंत बने विहिप रानीखेत के नए जिलाध्यक्ष
विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 28 हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया गया। हर्ष पंत को विहिप रानीखेत का...

विश्व हिन्दू परिषद जिला रानीखेत की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 28 हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी गई। आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। कहा कि अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। नाम और धर्म पूछकर मौत के घाट उतार देना निंदनीय और अमानवीय है। हर्ष पंत को विहिप रानीखेत का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी होगी। दुस्साहस करने वाले आतंकवाद का नाश होना जरूरी है। इस अमानवीय घटना से पूरा देश आक्रोशित है। वक्ताओं ने कहा कि विहिप का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में विहिप को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। विहिप प्रदेश मंत्री धीरेंद्र शर्मा और प्रदेश विशेष संपर्क प्रमुख गोपाल नयाल, जिला मंत्री दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका चंद्रा कोहली ने सर्वसम्मति से हर्षवर्धन पंत को विहिप रानीखेत जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। जबकि नवल किशोर पांडेय को विहिप रानीखेत नगर अध्यक्ष मनोनीत हुए। यहां दिगंबर मनराल, मोहन बिष्ट, कैलाश अधिकारी, पारस तिवारी, कुंदन सिंह, विजय जीना, आशीष भट्ट, नवीन पंत, पंकज कुमार अग्रवाल, अमित माहेश्वरी, रोहित नेगी, विजय बोरा, दर्शन सिंह मेहरा, मुकेश सती, पंकज तिवारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।