कपड़ा व्यवसाई से मारपीट, कार का शीश तोड़ा
Banda News - अतर्रा में एक व्यापारी उज्जवल अग्रवाल ने रेलवे क्रासिंग के पास मारपीट और कार का शीशा तोड़ने की शिकायत की है। वह व्यवसाय से लौट रहे थे, तभी चार लोग उनके पास आए और गाली देने लगे। विरोध करने पर उन्होंने...

अतर्रा। रेलवे क्रासिंग बिसंडा रोड के पास एक व्यापारी ने मारपीट किए जाने, कार का शीश तोड़कर कैश बैग लेकर भाग जाने की तहरीर कोतवाली में दी है। थानाध्यक्ष आनंद सिंह का दावा है कि मामला गाड़ी ओवरटेक का है। लूट की बात से साफ इनकार किया। नरैनी रोड अतर्रा निवासी उज्जवल अग्रवाल पुत्र आशीष अग्रवाल कपड़ा व्यवसायी हैं। उनके मुताबिक, सोमवार को व्यवसाय से जुड़ी वसूली करके कार से वापस लौट रहा था। रात साढ़े नौ बजे बिसंडा रोड रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद होने के कारण गाड़ी रोकी थी, तभी एक गाड़ी आकर रुकी। उसमें चार लोग सवार थे। गाड़ी से उतरते ही गाली गलौज करने लगे। कार शीश तोड़ दिया। विरोध पर मारापीटा और कैश बैग उठा ले गए। एक को पहचानता हूं। तीन अज्ञात थे। थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। गाड़ी ओवरटेक विवाद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।