Train Accidents in Najibabad Two Fatalities Reported अलग-अलग ट्रेन से कटकर हुई दो लोगों की मौत, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTrain Accidents in Najibabad Two Fatalities Reported

अलग-अलग ट्रेन से कटकर हुई दो लोगों की मौत

Bijnor News - नजीबाबाद में दो ट्रेन दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना में एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी। दूसरी घटना में 35 वर्षीय सुनील गुप्ता की प्लेटफार्म पर चढ़ने के प्रयास में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग ट्रेन से कटकर हुई दो लोगों की मौत

स्टेशन मास्टर नजीबाबाद ने मेमो के द्वारा आरपीएफ को एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ व सिविल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो पर भी एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। नजीबाबाद व मुर्शदपुर के बींच एक व्यक्ति से ट्रेन से कटने की सूचना मेमो द्वारा दी गई। रात्रि में लगभग दो बजकर 15 मिनट पर सूचना के आधार पर उप निरीक्षक वीर सिंह आरपीएफ पोस्ट नजीबाबाद मौके पर पहुंचे। सिविल पुलिस थाना नजीबाबाद से उप निरीक्षक प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक की तलाशी ली, बताया गया कि उसके पास कोई पहचान पत्र, रेल टिकट, पास आदि बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है। उधर रेलवे की जानकारी के अनुसार घटना के कारण गाड़ी संख्या 14120 प्रभावित होकर 51 मिनट बाद मौके पर गंतव्य के लिए रवाना हुई।

उधर रात्रि में ही नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय सुनील गुप्ता पुत्र सामंती गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला फराखपुर ,फरीदपुर ,जिला बरेली के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक वीर सिंह आरपीएफ पोस्ट नजीबाबाद के अनुसार मृतक चलती गाड़ी में चढ़ने के प्रयास में प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर जीआरपी स्टाफ कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह व कांस्टेबल रोहित कुमार वह कांस्टेबल सचिन कुमार आरपीएफ पहुंचे ने मृतक की कमीज की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक की शिनाख्त सुनील गुप्ता पुत्र सामंती गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी मोहल्ला फराखपुर ,फरीदपुर, जिला बरेली के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।