Family Feud Leads to Murder Man Dies After Assault Over Watering Crops हमले में घायल सेवानिवृत्ति फौजी की इलाज के दौरान मौत, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFamily Feud Leads to Murder Man Dies After Assault Over Watering Crops

हमले में घायल सेवानिवृत्ति फौजी की इलाज के दौरान मौत

Bijnor News - गांव सुमालखेड़ी में एक व्यक्ति यशपाल (52) की हत्या कर दी गई। आरोप है कि उसके ही भतीजों हरदीप, राहुल और दिव्यांशू ने खेत में फसल की सिंचाई के दौरान लाठी से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण यशपाल की इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
हमले में घायल सेवानिवृत्ति फौजी की इलाज के दौरान मौत

थाना क्षेत्र के गांव सुमालखेड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों द्वारा खेत पर खड़ी फसल की सिंचाई कर रहे एक व्यक्ति को पानी देने के मामले में लाठी से सिर में चोट के लग गई। जिससे इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत पर हों गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव निवासी अंजू पत्नी सेवानिवृत्ति फौजी यशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके पिता यशपाल (52 वर्ष) पुत्र होरी सिंह रविवार की शाम अपने गांव स्थित खेती की जमीन में खड़ी फसल की सिंचाई करने के लिए गए। आरोप है कि इसी दौरान परिवार का ही भतीजा हरदीप और राहुल पुत्रगण आनंदपाल व दिव्यांशू पुत्र हरदीप भी खेत पर पहुंचे। इन्होंने गाली गलौच की। विरोध करने पर तीनों आरोपियों ने डंडों से यशपाल पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सोमवार को उपचार के दौरान ऋषिकेश के अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतक यशपाल की पत्नी अंजू की ओर से हरदीप, राहुल और दिव्यांशू के खिलाफ जानलेवा हमले केस दर्ज कराया था। गांव में सूचना पाकर एसपी सिटी संजीव वाजपेई, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने घायल की मौत के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ धाराओं में केस को तरमीम कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।