ददरौल विधायक ने नगर पंचायत के कार्यो का किया लोकर्पण
Shahjahnpur News - ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने नगर पंचायत में 50 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग और नाली निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा कि सरकार हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर...

कांट,संवाददाता। नगर पंचायत में राज्य वित्त आयोग योजना के अंतर्गत पचास लाख रुपये की लागत से कराए इंटरलाकिंग एवं नाली निर्माण समेत तमाम कार्यों का ददरौल विधायक अरविन्द सिंह ने लोकार्पण किया। इस मौके पर समस्त सभासद मौजूद रहे। बुधवार को विधायक अरविंद सिंह ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में इंटरलाकिंग रोड एवं नाली का लोकार्पण किया। इसी क्रम में शाहजहांपुर- जलालाबाद रोड पर भंडार ग्रह एवं बार्ड नम्बर दो में इंटरलाकिंग एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस मौके पर भाजपा विधायक ने कहा कि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक हर योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नूरजहां, सभासद गिरीश मिश्रा, धीरज अवस्थी, अमीर हसन, रामलड़ैते, मुनीश कुमार, नईम, इब्बन एवं लालजीत राठौर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।