Woman Accuses Neighbor of Blackmailing Daughter with Obscene Videos in Baghpat पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, आरोपी ने वायरल कर दी वीडियो, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWoman Accuses Neighbor of Blackmailing Daughter with Obscene Videos in Baghpat

पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, आरोपी ने वायरल कर दी वीडियो

Bagpat News - पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, आरोपी ने वायरल कर दी वीडियोपुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, आरोपी ने वायरल कर दी वीडियोपुलिस ने शांतिभंग में किया च

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान, आरोपी ने वायरल कर दी वीडियो

बागपत शहर की एक महिला ने पड़ोस के ही युवक पर पुत्री को ब्लैकमेल करने, उसकी अस्लील वीडियो बनाने और एक लाख रुपये न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने तहरीर लेने के बाद आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी से शिकायत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है।

महिला ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी एक युवक के साथ कर दी थी। जिसके बाद उसकी पुत्री अपनी ससुराल में रहने लगी थी। अआरोप लगाया कि जब भी उसकी पुत्री ससुराल से मायके आती, तभी पड़ोसी युवक उसे घर से बाहर निकलते ही परेशान करने लगता था। उसने पुत्री के चोरी-छिपे फोटो खींचे और उन्हें अश्लील रूप दे दिया। जिनके जरिए वह उसकी पुत्री को ब्लैकमेल करने लगा। इस बीच उसने उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसकी भी वीडियो उसने चुपके से बना ली। आरोप लगाया कि इसके बाद उसने पुत्री का जीना मुश्किल कर दिया। आए दिन ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। तंग आकर पुत्री ने मुझे घटना की जानकारी दी, तो मैं उल्हाना देने के लिए आरोपी के घर पहुंची। जहां युवक ने वीडियो डिलीट करने के नाम पर एक लाख रुपये की नकदी मांगी, न देने पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई, तो पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। आरोप लगाया कि कड़ी कार्रवाई न होने से उसके हौंसले बुलंद हो गए और उसने पुत्री की अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद ससुरालियों ने उसकी पुत्री से नाता तोड़ लिया है। समाज में भी उनकी बदनामी हुई है। आरोप लगाया कि यदि बागपत कोतवाली पुलिस तभी आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देती, तो उसकी बेटी का घर बसा रहता और समाज में भी बदनामी नहीं होती। मंगलवार को पीड़िता और उसकी मां एसपी से मिली और शिकायती पत्र देते हुए सुशंगत धारा में मुकदमा दर्ज कराने, आरोपी को गिरफ्तार कराने और आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी सूरज कुमार राय ने उन्हें जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।