ऑनलाइन टास्क देकर 12 लाख रुपये ठगे
फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क और पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लोगों से 16 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। पीड़ितों ने पहले छोटे-छोटे काम किए और फिर ठगों ने बड़ी रकम निवेश करने का...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से ऑनलाइन टास्क देकर करीब 12 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने पीड़ित को टास्क पूरा करने पर घर बैठे प्रतिदिन पांच हजार रुपये कमाने का झांसा दिया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-82 स्थित गांव भतौला में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एलेना बख्शी नामक व्यक्ति का अनजान नंबर से कॉल आया। ऐलेना बख्सी ने अपने आपको एक गेमिंग कंपनी का सहायक एचआर बताया। साथ ही ऑनलाइन टास्क पूरा करने पर घर बैठे रोजाना पांच हजार रुपये कमाई का झांसा दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने हामी भर दी। इसके बाद उन्हें एक-दो टास्क को पूरा करने पर कुछ पैसे दिए गए। फिर गूगल से कार्टून व गेम को खोजने और उसके स्क्रीनशॉट को भेजने को कहा गया। साथ ही उसमें पैसे निवेश करने पर और अधिक कमाई की बातें बताया गया। पीड़ित का कहना है कि इस तरह से आरोपियों ने उनसे करीब 12 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। ठगी के अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर शिकायत दी।
-----------------------------
जॉब के नाम पर दो लोगों से 4 लाख ऐंठे
बल्लभगढ़, संवाददाता। ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो लोगों से करीब 4 लाख रुपये ऐंठ लिए। ठगों ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिये उन्हें जाल में फंसाया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव नवादा के अंकित ने बताया कि उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देने वाला व्हाट्सएप मैसेज आया। उसमें लिखा था कि गूगल पर रिव्यू देने के बदले 150 रुपये मिलेंगे। अंकित ने हामी भर दी। फिर एक लिंक भेजा गया, जिसे पूरा कर स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर भेजने को कहा गया। इसके बाद टेलीग्राम चैनल से जुड़ने और अपनी पूरी जानकारी तथा यूपीआई आईडी देने के लिए कहा गया।
अंकित के अनुसार, शुरुआत में उसे छोटे-छोटे कामों के बदले पैसे भेजे गए। 17 अप्रैल को उसे एक ग्रुप के 5 टास्क पूरे करने को कहा गया, जिसके बाद 750 रुपये भेजे गए। धीरे-धीरे भरोसा जीतने के बाद ठगों ने उससे बड़ी रकम निवेश करने को कहा। इस तरह 20 बार अलग-अलग तरीके से उसे 1,90,000 रुपये की चपत लगा दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह सेक्टर 20 बी के रहने वाले हिमेशअली को भी 9 अप्रैल को टेलीग्राम पर विनीता नाम की आईडी से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज मिला। उसे भी गूगल पर रिव्यू देने का काम बताया गया। जानकारी साझा करने के बाद शुरुआत में उसे पैसे दिए गए। बाद में विभिन्न चार्ज और शुल्क के नाम पर धीरे-धीरे 2 लाख रुपये ठग लिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।