Controversial Viral Video of Gun Firing and Dance at Wedding in Fatehpur बार बालाओं के ठुमकों के साथ फॉयरिंग पर मुकदमा दर्ज , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsControversial Viral Video of Gun Firing and Dance at Wedding in Fatehpur

बार बालाओं के ठुमकों के साथ फॉयरिंग पर मुकदमा दर्ज

Fatehpur News - फॉलोअप...-बीते 7 सालों से बोर्ड परीक्षार्थियों को कर रहे हैं प्रेरित कर रहे ज्ञानेन्द्र -बीते 7 सालों से बोर्ड परीक्षार्थियों को कर रहे हैं प्रेरित कर

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 29 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
बार बालाओं के ठुमकों के साथ फॉयरिंग पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर। एक मांगलिक कार्यक्रम में बगैर परमीशन बार बालाओं के डांस के साथ बंदूक से हर्ष फायरिंग का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि आपका हिन्दुस्तान अखबार ऐसे किसी वीडियों की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने वीडियों को संज्ञान में लेकर तीन नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ में एक तिलक समारोह में बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था। डांस के दौरान बार बालाओं के ठुमकों के बीच बंदूक से एक के बाद एक फॉयरिंग कर दी गई। जिसका एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियों को पुलिस में संज्ञान में लिया है।

खासमऊ पन्नालाल तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी के तिलकोत्सव समारोह में बगैर अनुमति के बार बालाओं का डांस के आयोजन व हर्ष फायरिंग में पन्ना लाल दूबे खासमऊ, साधू दूबे खागा व ननकाऊ दुबे सहित कुछ अज्ञातों के खिलाफ उपनिरीक्षक संजय यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।