शिक्षकों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की बनी रणनीति
Kannauj News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1 मई को कन्नौज में बड़े धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है। संघ के जिलाध्यक्ष उदयनरायन सिंह यादव ने शिक्षकों से पुरानी पेंशन, स्थानान्तरण और पदोन्नति की समस्याओं का...

छिबरामऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद कन्नौज ईकाई ने शिक्षकों की मांगों और समस्याओं को लेकर 1 मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कन्नौज पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख में बैठक का आयोजन किया। प्राथमिक शिक्षक संघ कन्नौज के जिलाध्यक्ष उदयनरायन सिंह यादव ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए वह शिक्षकों की समस्याओं को समझते हुए पुरानी पेंशन की बहाली, अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण, समय-समय पर होने वाली पदोन्नति का लाभ शिक्षकों को दें ताकि वह पूर्ण मनोयोग से कार्य कर सकें। सभी शिक्षकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन के लिए कहा गया। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष उदयभान सिंह यादव, मंत्री राजेन्द्र सिंह पाल, नितेंद्र बिहारी हजेला, यदुवीर सिंह, डा.शिवकुमार, संजीव कुमार, उपेन्द्रनाथ, राहुल वर्मा, घनश्याम दास, छोटे सिंह, गौरव अवस्थी, धीरज पाल, मो. इरफान, नीलेश चतुर्वेदी, विनय यादव, राजवीर यादव, कमलेन्द्र यादव, हरवेन्द्र यादव, आलोक शाक्य, सतीश चन्द्र, तेजसिंह पाल, आकाश यादव, नरेंद्र कश्यप, रीतेश कुमार, सुनील कुमार, अभिषेक यादव सहित शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।