Hanuman Temple in Itoura Khurd Hosts Continuous Sundarkand Recitation Ceremony हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ से वातावरण भक्तिमय, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsHanuman Temple in Itoura Khurd Hosts Continuous Sundarkand Recitation Ceremony

हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ से वातावरण भक्तिमय

Mau News - इटौरा खुर्द के हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमत कृपा समिति के तत्वावधान में सुंदरकांड की चौपाइयों का पाठ शुरू हुआ। इस साल एक वर्ष का पाठ करने के बाद ग्रामीणों ने मानस कांड पाठ का संकल्प लिया। कथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 30 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ से वातावरण भक्तिमय

घोसी। तहसील क्षेत्र के इटौरा खुर्द स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हनुमत कृपा समिति के तत्वावधान में मंगलवार की सुबह सुंदरकांड की चौपाइयां गूंजने लगीं। अनवरत एक वर्ष पाठ होने के बाद इस मंगलवार को आगामी एक वर्ष के लिए ग्रामीण रिंकू मिश्रा, राम बचन मौर्य, विश्वनाथ यादव व धर्म प्रकाश मौर्य ने मानस कांड पाठ का संकल्प लिया। संकल्प समारोह को संबोधित करते हुए कथा वाचिका डॉ. रागिनी मिश्रा ने इस परंपरा को अनवरत बनाए रखने को कहा। मानस पाठ से आध्यात्मिक जागरण के साथ ही समाज में धार्मिक चेतना उत्पन्न होती है। विलुप्त होती परंपराएं स्थापित होती है। इस मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश पांडेय, महंत बालक दास व श्रद्धालु उमेश चंद पांडेय के प्रयास से गत वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का संगीतमय पाठ चल रहा था। चंद्रशेखर अग्रवाल, डा. रामगोपाल गुप्ता, अरुण कुमार वर्मा व अजय गुप्ता आदि ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।