Gang Rape of Woman in Intoxicated State Legal Action Taken After Police Inaction नशे की हालत में महिला के साथ किया गैंगरेप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGang Rape of Woman in Intoxicated State Legal Action Taken After Police Inaction

नशे की हालत में महिला के साथ किया गैंगरेप

Etah News - नशे की हालत में एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया। जब महिला ने विरोध किया, तो उसके पति के साथ पिटाई की गई। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने पांच आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 30 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
नशे की हालत में महिला के साथ किया गैंगरेप

नशे की हालत में महिला के साथ आरोपी ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर पति के साथ पिटाई की। मामले में पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पीड़िता ने पांच आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जैथरा के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 16 मार्च को खेत से लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में आरोपी विजय, बीपी, ओपी, कश्मीर सिंह, शेर सिंह निवासी नगला बेनी थाना जैथरा ने घेर लिया। आरोप है कि पांच आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। बचाने आए पति के साथ पिटाई कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में कार्रवाई न होने पर पीडिता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में रंजिश की बात सामने आई है। एसएचओ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।