10-Year-Old Anmol Undergoes Hernia Surgery While Attending Online Math Class ऑनलाइन कक्षा करते हुए करा लिया ऑपरेशन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News10-Year-Old Anmol Undergoes Hernia Surgery While Attending Online Math Class

ऑनलाइन कक्षा करते हुए करा लिया ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर के 10 वर्षीय अनमोल ने ऑपरेशन के दौरान ऑनलाइन गणित की कक्षा की। हार्निया की बीमारी से ग्रसित अनमोल ने स्पाइनल एनेस्थेसिया के तहत ऑपरेशन के समय मोबाइल पर क्लास करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन कक्षा करते हुए करा लिया ऑपरेशन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन का नाम सुनकर लोग सहम जाते हैं, लेकिन सुपर स्पेशियलिटी में 10 साल के बच्चे अनमोल ने अपने हॉर्निया का ऑपरेशन मोबाइल पर ऑनलाइन कक्षा करते हुए करा लिया। डॉक्टर भी उसके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। सुपर स्पेशियलिटी विभाग के पीडिया सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि अनमोल को बचपन से ही हार्निया की बीमारी थी। वह शिवहर के तरियानी का रहनेवाला है। कई जगह से घूमने के बाद जब बच्चे के परिजन पिछले महीने सुपर स्पेशियलिटी में आये तो उन्हें ऑपरेशन कराने को कहा गया। ऑपरेशन की तारीख 29 अप्रैल तय की गई थी। ऑपरेशन के दौरान बच्चे को स्पाइनल एनेस्थेसिया दिया गया, जिससे बच्चे का दर्द सुन्न हो गया। बच्चे से पूछा गया कि ऑपरेशन में सोना चाहता है या कुछ और तो बच्चे ने कहा कि वह मोबाइल पर गणित की ऑनलाइन कक्षा करना चाहता है। पूरे एक घंटे के ऑपरेशन में बच्चे ने आनलाइन कक्षा की। इस ऑपरेशन में डॉ. आशुतोष के साथ विभाग के डॉ. नरेंद्र कुमार, एनेस्थेसिया के डॉ. शैलेंद्र और डॉ. नरेंद्र शामिल थे। डॉ. आशुतोष ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से ठीक है। परसों उसे डिस्चार्ज किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।