Congress Protests Against Gas Warehouse Relocation in Ranikhet गैस गोदाम शिफ्ट होने की सुगबुगाहट से भड़के कांग्रेसी, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCongress Protests Against Gas Warehouse Relocation in Ranikhet

गैस गोदाम शिफ्ट होने की सुगबुगाहट से भड़के कांग्रेसी

बाजार क्षेत्र से गैस गोदाम अन्यत्र स्थानांतरित होने की सुगबुगाहट से कांग्रेसी भड़क उठे हैं। कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संयुक्त बाजार क्षेत्र से गैस

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 29 April 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
गैस गोदाम शिफ्ट होने की सुगबुगाहट से भड़के कांग्रेसी

बाजार क्षेत्र से गैस गोदाम अन्यत्र स्थानांतरित होने की सुगबुगाहट से कांग्रेसी भड़क उठे हैं। कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से केएमवीएन अध्यक्ष को ज्ञापन भेज प्रक्रिया रोकने की मांग की। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट के मार्फत भेजे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नागरिक लंबे समय से गैस सिलेंडर के लिए नगर स्थित गैस गोदाम पर निर्भर हैं। वर्तमान में इस गोदाम से उपभोक्ताओं को सुचारू, सुलभ और समय से गैस वितरण की सुविधा मिल रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूचना है कि सरकार गैस गोदाम को अन्यत्र शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर रानीखेत क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गैस के लिए परेशानी होगी। साथ ही वृद्धजन, महिलाओं एवं दूर-दराज के नागरिकों को भारी असुविधा होगी। यह भी कहा कि यदि सुरक्षा की दृष्टिगत शिफ्ट करना जरूरी है तो रानीखेत नगर क्षेत्र की परिधि के अंदर ही सुरक्षित स्थान चयनित किया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष व कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, निवर्तमान व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक पंत, दीप उपाध्याय, राजीव डरंगिया, सोनू सिद्दीकी, विजय तिवारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।