डीएम ने भूलेख अनुभाग का औचक निरीक्षण किया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने भूलेख अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कृषक दुघर्टना कल्याण योजना से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए सभी पटल सहायकों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों...

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने भूलेख अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कृषक दुघर्टना कल्याण योजना से संबंधित एवं अन्य पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौक पर उपस्थित समस्त पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के मंशानुसार कृषक दुघर्टना कल्याण योजना के लाभार्थियों को योजना से शतप्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लंबित पत्रावलियों का शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक भूलेख अधिकारी अमित कुमार मौर्य, अपर सांख्यिकीय अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, डीएल आरसी चित्रसेन सिंह, एलआरसी सत्य प्रकाश वर्मा व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।