Wedding card viral on social media The groom wrote Bihar Police Physical Qualified शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाया बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड, सोशल मीडिया पर वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Wedding card viral on social media The groom wrote Bihar Police Physical Qualified

शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाया बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड, सोशल मीडिया पर वायरल

Wedding card viral: सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। इस कार्ड में दूल्हे की योग्यता के तौर पर बिहार पुलिस शारीरिक योग्यता टेस्ट पास लिखा गया है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाया बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड, सोशल मीडिया पर वायरल

शादी का कार्ड लोगों के लिए बहुत खास होता है। वैसे तो इसे रिश्तेदारों और मेहमानों के लिए जानकारी देने के लिए बनवाया जाता है लेकिन सोशल मीडिया के युग में इसके तमाम प्रकार के तरीके आ गए हैं। इसके जरिए परिवार के लोग अपने बच्चों की शादी को और भी ज्यादा खास बनाते हैं। हालांकि कई बार इन कार्डों में कुछ ऐसा लिख या छप जाता है, जो इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है। ऐसा ही एक वायरल कार्ड बिहार से सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस कार्ड में बाकी जानकारी तो सामान्य तरीके से ही लिखी हुई हैं लेकिन दूल्हे के नाम के आगे उसकी योग्यता को भी खासतौर पर बताया गया है। कार्ड में दूल्हे का नाम महावीर प्रसाद लिखा गया है जिसके पीछे बिहार पुलिस लिखा गया है इसके ठीक नीचे अंग्रेजी में फिजिकल क्वालिफाइड लिखा हुआ है। इसके साथ ही दुल्हन का नाम कुमारी लिखा हुआ है। हालांकि पोस्ट में यह साफ नहीं है कि इसमें दुल्हन की योग्यता कुछ लिखी थी या नहीं।

जैसे ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर डाला गया यह तुरंत ही वायरल हो गया। लोगों ने इस पर अपने-अपने हिसाब से मजे लेते हुए प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि मैंने भी जेईई मेन्स क्वालिफाइड कर लिया है एडवांस की तैयारी कर रहा हूँ, जबकि एक और शख्स ने लिखा कि मैंने भी झारखंड एक्साइज पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड कर लिया है।

वहीं एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि हमारी शादी होगी तब हम भी लिखवा देंगे बिहार पुलिस डिस्क्वालिफाइड। एक और व्यक्ति ने अपनी व्यथा को सुनाते हुए लिखा कि हम भी लिखवाएंगे कि 2 बार फाइनल मेरिट लिस्ट आउट, एक बार फिजिकल क्वालिफाई और 2 बार लिखित परीक्षा क्लाविफाई। एक ने लिखा कि मैंने भी अभी यूपीएससी का फार्म भरा है तो क्या मैं यूपीएससी डिस्क्वालिफाइड लिखवा सकता हूं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सोशल मीडिया पर कोई शादी का कार्ड वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई कार्ड अपने अनोखे तरीके से लिखी जानकारी या फिर डिजाइन के लिए वायरल हुए हैं और इन्हें देखकर लोगों ने जमकर मजे भी लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।