DU Teachers Demand Ban on DUSU President s Entry Amidst Misconduct Allegations डीयू की विद्वत परिषद में शिक्षक उठाएंगे डूसू अध्यक्ष की मनमानी मुद्दा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDU Teachers Demand Ban on DUSU President s Entry Amidst Misconduct Allegations

डीयू की विद्वत परिषद में शिक्षक उठाएंगे डूसू अध्यक्ष की मनमानी मुद्दा

डूसू अध्यक्ष का कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध चाहते हैं शिक्षक नई दिल्ली। प्रमुख

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
डीयू की विद्वत परिषद में शिक्षक उठाएंगे डूसू अध्यक्ष की मनमानी मुद्दा

डूसू अध्यक्ष का कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध चाहते हैं शिक्षक नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष द्वारा कई कॉलेजो में हुई अभद्रता और मनमानी के खिलाफ डीयू के शिक्षक लामबंद हो गए हैं। कुछ कॉलेजों ने डूसू अध्यक्ष के कॉलेजों में प्रवेश पर भी रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया है। लेकिन अब यह मामला डीयू की मई माह में होने वाली विद्वत परिषद में उठेगा।

श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स के स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष और डीयू में विद्वत परिषद के सदस्य हरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि डूसू अध्यक्ष ने कई कॉलेजों में मनमानी की है। हाल ही में एसजीटीबी खालसा कॉलेज में उन्होंने दिव्यांग कर्मचारी के साथ अभद्रता की। हमारे कॉलेज में भी उन्होंने काफी हंगामा किया और कॉलेज में उनका प्रवेश रोकने व उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीयू को भी लिखा गया है। इसको लेकर स्टॉफ एसोसिएशन ने प्रस्ताव भी पारित किया है। मैं विद्वत परिषद की बैठक में इस मामले को उठाऊंगा और कार्रवाई की मांग करूंगा।

डीयू में विद्वत परिषद के पूर्व सदस्य व वर्तमान में रामानुजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रसाल सिंह का कहना है कि आजकल छात्र राजनीति की आड़ में गुंडागर्दी और दबंगई का चलन है। पिछले कुछ सालों से यह प्रवृत्ति क्रमशः बढ़ती जा रही है। इस प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक है। विश्वविद्यालय में गुंडागर्दी और दबंगई के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर ही अध्ययन–अध्यापन और अनुसंधान के अनुकूल वातावरण बनाया जा सकता है।

एक कॉलेज के शिक्षक ने कहा कि जिस तरह से डूसू अध्यक्ष कॉलेजों आकर हंगामा करते हैं और हाल के दिनों में यह घटनाएं बढ़ी हैं। वह छात्रों के सामने शिक्षकों से अपमानजन शब्दों में बात करते हैं। यही नहीं उनके खिलाफ शिकायत पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। हम चाहते हैं कि उनका प्रवेश कॉलेज में बंद हो। छात्रों की समस्याओं का समाधान व डूसू ऑफिस में करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।