Violent Home Invasion in Vrindavan Police File Case Against 20 Individuals मकान पर कब्ज़े के लिए की तोड़फोड़, मचाया उत्पात, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsViolent Home Invasion in Vrindavan Police File Case Against 20 Individuals

मकान पर कब्ज़े के लिए की तोड़फोड़, मचाया उत्पात

Mathura News - वृंदावन के तराश मंदिर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक महिला के घर पर हमला किया और दरवाजे का ताला तोड़ दिया। महिला ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 29 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मकान पर कब्ज़े के लिए की तोड़फोड़, मचाया उत्पात

वृंदावन में तराश मंदिर क्षेत्र में मकान पर कब्ज़ा करने की नीयत से अभियुक्तों ने लाठी, सरिया और हथौड़ा से हमला बोलकर दरवाजे के ताले तोड़ दिये। काफ़ी देर तक उपद्रव मचाया। मकान में मौजूद महिला ने घटना का वीडियो बना लिया जिसके बाद कोतवाली में तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने आठ नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस से स्वयं व अपनी माँ की सुरक्षा की मांग की है।

गौशाला नगर, परिक्रमा मार्ग, गोरे दाऊजी आश्रम में रहने वाली लक्ष्मी पुत्री हरनाम सोमवार को घर पर अकेली थी। आरोप है कि तब प्रहलाद दास, गोविंद दास, मधु, कन्नू उर्फ वीरेंद्र, नंदलाल निवासी राजपुर, नितिन चौधरी, विपिन, काजल, पीयूष एवं 12-13 अज्ञात लोग जिनमें बहुत लोगों ने साफा से चेहरा ढका हुआ था ने हथौड़ा से मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस आये। पीड़ित को जान से मारने का प्रयास किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।