कनारीपाभे की दो बहनों का उदीयमान योजना में चयन
पिथौरागढ़ के कनारीपाभे की दो बहनों, काव्या बिष्ट और हर्षिता बिष्ट, का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। दोनों को खेल विभाग की ओर से छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय में इस अवसर पर...
पिथौरागढ़। विण विकासखंड के कनारीपाभे के रहने वाले दो बहनों का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नयन योजना के लिए चयन हुआ है। मंगलवार को शिक्षक महेश पुनेठा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभे में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा काव्या बिष्ट और जीआईसी कुम्डार में नौवीं की छात्रा हर्षिता बिष्ट को चयन ट्रायल्स में सफलता मिली है। अब दोनों छात्रों को खेल विभाग की ओर से प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। इधर काव्या के चयन पर विद्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान छात्रा का फूलों की माला पहनाकर व मिठाई बांटी गई है। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष सुनीता थापा ने कहा कि प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र जोशी के मागर्दशन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी लगातार बेहतर कर रहे हैं। कहा कि निर्धन परिवार से ताल्लुक रहने वाले दोनों छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने से परिवार को राहत मिलेगी। यहां शिक्षक बलवंत सिंह, नरेश पुनेठा, प्राथमिक विद्यालय कनारीपाभे की प्रधानाध्यापिका गीता प्रसाद, लीला देवी, सुनीता देवी, प्रियंका देवी, रीता तिरुवा, रेखा देवी, निर्मला देवी, सीता देवी, सुमन देवी, रिंकी देवी, हीरा देवी, मीनाक्षी देवी, जानकी देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।