Mother Murders 3-Month-Old Daughter Investigation Underway मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर की हत्या, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMother Murders 3-Month-Old Daughter Investigation Underway

मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर की हत्या

Etah News - तीन महीने की मासूम बेटी की मां विनीता ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी। विनीता के मायके पक्ष का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
मायके में मां ने तीन माह की मासूम की गला दबाकर की हत्या

तीन महीने की मासूम बेटी की मां ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मासूम बेटी की हत्या की खबर मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस हत्या के पीछे कारण जानने के लिए जांच कर रही है। मायके पक्ष का दावा है कि आरोपी मां मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस को इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर न मिलने की वजह से मामला दर्ज नहीं हो सका है। थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी विनीता पुत्री सिपाहीलाल की शादी 10 मई 2024 को अमित कुमार निवासी रतरोई थाना गंगीरी जनपद अलीगढ़ के साथ हुई थी। बताते है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। जानकारी हुई तो 14 मार्च को विनीता का भाई उसे अपने साथ ले आया। विनीता पर तीन माह की बेटी तान्या है। सोमवार शाम को घर के लोग खेत पर फसल काटने गए थे। देररात घर पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर विनीता ने दरवाजा खोला। घरवालों ने कमरे में जाकर देखा। बच्ची मृतवस्था में पड़ी मिली। इस मामले की उसके ससुराल पक्ष को दी गई। विनीता के ससुर दिनेश चन्द्र ने डायल-112 पुलिस को कॉल कर शिकायत कर दी। जानकारी पर बागवाला पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम पर आए परिजनों ने बताया कि मां विनीता देवी ने मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या की है।

हत्या के पीछे क्या कारण है इस बात कोई जबाव नहीं दिया। ससुरालीजनों ने घर पर किसी भी विवाद से इंकार किया है। मामा दिनेश का कहना है कि बहन ने ही अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या की है। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है। शुरूआत में मायकेवालों ने बताया कि नवरात्रि के बाद से विनीता को मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। इसी तनाव में आकर घटना को अंजाम दिया है। एसएचओ बागवाला अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में तहरीर भी नहीं मिली है।

पिता दिल्ली में करते काम, शव को देखकर रोया पिता

एटा। बताया जा रहा है कि विनीता के पति दिल्ली में काम करते हैं। जानकारी मिलते ही पति पहुंचे। बेटी का शव देखकर पिता रोने लगे। पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पति ने किसी भी विवाद को लेकर इंकार किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।