Student from Birtiya Selected as Assistant Section Officer in Central Secretariat केंद्रीय सचिवालय में एएसओ पद पर अमन का हुआ चयन, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsStudent from Birtiya Selected as Assistant Section Officer in Central Secretariat

केंद्रीय सचिवालय में एएसओ पद पर अमन का हुआ चयन

Kannauj News - छिबरामू के मोहल्ला बिरतिया के छात्र अमन दुबे का केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। ज्वाइनिंग लेटर आने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। आस-पड़ोस के लोगों ने शुभकामनाएं दीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजWed, 30 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय सचिवालय में एएसओ पद पर अमन का हुआ चयन

छिबरामू, संवाददाता। शहर के मोहल्ला बिरतिया के एक छात्र का चयन केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर हुआ है। छात्र का ज्वाइनिंग लेटर आते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। आस-पड़ोस के लोगों ने छात्र के घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी। मोहल्ला बिरतिया निवासी गणेशचंद्र दुबे उर्फ टिंकू का बेटा अमन दुबे (24) का केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के पद पर चयन हुआ है। उसने इसकी परीक्षा पिछले दिनों दी थी। परीक्षा पास होने के बाद जैसे ही उसका ज्वाइनिंग लेटर आया, तो परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। उसकी मां बबिता दुबे व पिता टिंकू, भाई आयुष व बहन आरूषि ने मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया। वहीं जानकारी होते ही आस-पड़ोस के लोग भी उसके घर पहुंचे और छात्र शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।