अक्षय तृतीया आज: बाजार में खरीदारी को निकले लोग
Etah News - अक्षय तृतीया के अवसर पर सराफा बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। महंगाई के बावजूद, लोग सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों को इस दिन अच्छी कमाई की उम्मीद है। बाजार में भारी भीड़ देखी गई,...

अक्षय तृतीया को लेकर सराफ बाजार सज गये है। मंहगाई होने के बाद भी विशेष महत्व वाले अक्षय तृतीया पर लोग सोने-चांदी के गहने खरीदारी कर रहे है। बुधवार को अक्षय तृतीय के दिन अच्छी कमाई की उम्मीद लेकर दुकानदार काफी उत्सुक है। मंगलवार को भी बाजार में पर्व को लेकर खासी चहल-पहल देखी गई। मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी शहर के बाबूगंज, घंटाघर, सराफा बजार, हाथी गेट, कार बाजार में खासी भीड़ खरीदारी करती देखी गई। महिला-पुरुषों ने बाबूगंज, घंटाघर, बर्तन बाजार में सराफा दुकानों पर पहुंचकर सोने-चांदी के गहने की खरीदारी की। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना को आवश्यक साम्रगी की खरीदारी की गई। सुबह से शाम तक बाजार में खासी तादात में लोग खरीदारी करने को पहुंचते रहे। इस दिन लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर बाजार में इस दिन बड़े पैमाने पर सोने-चांदी की खरीदी की जाती है। सोना एक लाख का 10 ग्राम कीमत पहुंचने के बाद भी लोग इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी को मन बना बैठे हैं। अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक खरीदकर उसका उपयोग घर की सफाई में करें। उसे एक कटोरी में भरकर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। ऐसा करने से घर में धन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। इस दिन लोग बहुमूल्य धातुओं सोने-चांदी के अलावा नई गाड़ी, नया घर, कपड़े की खरीदी जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।