बोड़ोटोली गांव में हाथी ने घर को किया क्षतिग्रस्त, अनाज खा गया
भरनो प्रखंड के बोडोटोली गांव में जंगली हाथी ने भथु उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और धान खा लिया। परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कामडारा में भी हाथी ने मकान और तरबूज की फसल को बर्बाद किया।...

भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड के बोडोटोली गांव में जंगली हाथी ने एक बार फिर उत्पात मचाया। सोमवार की देर रात जंगली हाथी ने भथु उरांव के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे तीन बोरा धान को भी खा गया। घटना के वक्त भथु उरांव अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। अचानक हाथी ने घर को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। परिवार के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर दूसरे कमरे में छिप गए। यह वही जंगली हाथी है जो पिछले कई महीनों से ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है और लगातार मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ-साथ किसानों के खेतों में फसलें भी बर्बाद कर रहा है। वन विभाग की टीम अभी तक इस हाथी को इलाके से भगाने में सफल नहीं हो पाई है। पीड़ित ग्रामीण भथु उरांव ने बताया कि हाथी ने उसके घर की दूसरी बार क्षतिग्रस्त किया है। पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा अब तक नहीं मिला है। उन्होंने वन विभाग से मुआवजे की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
कामडारा में जंगली हाथी ने मकान और फसल किया बर्बाद
कामडारा।कामडारा थाना क्षेत्र के मुरूमकेला मिलगा टोली गांव में देर रात करीब दो बजे एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने जॉन बरला के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर में रखा अनाज खा लिया।वहीं पास के चुंवाटोली गांव में हाबिल तोपनो के खेत में लगे दो एकड़ में फैली तरबूज की फसल को भी हाथी ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से क्षति पूर्ति की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात उन्होंने मिलकर हाथी को खदेड़ते हुए लापूंग प्रखंड के जरिया पतरा टोली जंगल की ओर भगा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।