ऑटो पलटा, महिला समेत दो घायल
बगहा सेमरा मुख्य पथ पर मच्छरगावां के पास एक टेम्पो पलट गई, जिससे एक महिला और उसका चार वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अनुमण्डलीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने...

बगहा। बगहा सेमरा मुख्य पथ पर मच्छरगावां के समीप एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में एक महिला समेत उसका चार वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों को सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ तारिक नदीम ने घायलों की प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद घायल खतरे से बाहर है। इलाज जारी है। घायलों की पहचान बगहा थाना क्षेत्र के खिरिया मच्छर गावा गांव निवासी इंद्रजीत यादव की पत्नी रिंकी देवी व पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सड़क पर होने वाली घटनाओं के बाद भी लोग संभल कर नहीं चल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।