विधायक ने किया 6 पीसीसी पथों का शिलान्यास
भुरकुंडा और भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में डीएमएफटी मद से छह पीसीसी पथों का निर्माण होगा। विधायक रोशनलाल चौधरी और पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने इसका शिलान्यास किया। इससे आम लोगों को बेहतर सुविधा...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। डीएमएफटी मद से भुरकुंडा व भदानीनगर ग्रामीण क्षेत्र में छह पीसीसी पथों का निर्माण होगा। इसमें भुरकुंडा पंचायत में दो, रिवर साईड दोतल्ला पंचायत में दो, चीफ हाउस पंचायत में एक और भदानीनगर चिकोर पंचायत में एक पथ का निर्माण होना है। विधायक रोशनलाल चौधरी और पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने मंगलवार को उक्त सभी पथों का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है। उक्त पथों के निर्माण से आम-आवाम को बहुत सहूलियत होगी। उन्होंने निर्माण में पारदर्शिता बरतने की बात कही। डीएमएफटी मद से रिवर साईड दोतल्ला पंचायत में जुबिली कॉलेज महिला शाखा से पुराना थाना कॉलोनी होते पोस्ट ऑफिस तक और बुधबाजार से सीपीआई ऑफिस, बीटीटीआई गेट, शिवनगर होते पंचायत भवन का पथ का निर्माण होगा। वहीं रिवर साईड चीफ हाउस पंचायत में शंकर तुरी के घर से नरेश पासवान के घर तक, भुरकुंडा पंचायत में ठेकेदारी कैंपस निवासी योगेंद्र पाठक के घर से न्यू बैरेक चौक तक, नीचे धौड़ा में विनय कुमार के घर से चरकू रविदास के घर तक और चिकोर पंचायत में अपेश्वर सिंह के नीम पेड़ से गंवा देत्ता तक पीसीसी पथ का निर्माण का शिलानयास हुआ। इस अवसर पर उप प्रमुख बबीता पांडेय, मुखिया सत्यवंती देवी, मुखिया विकास पांडेय, मुखिया अजय पासवान, लवकुमार महतो, प्रशांत कुमार, रीना चौधरी, अमरेश सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, संतोष यादव, मदन कुमार, नीतू सिन्हा, दयामुनि मुर्मू, प्रेमी सलोमी, इम्तियाज अहमद, साजिदा खातून आदि उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।