स्कूल रुआर कार्यक्रम का हुआ विधिवत् उद्घाटन
स्कूल रुआर कार्यक्रम का हुआ विधिवत् उद्घाटनस्कूल रुआर कार्यक्रम का हुआ विधिवत् उद्घाटनस्कूल रुआर कार्यक्रम का हुआ विधिवत् उद्घाटनस्कूल रुआर कार्यक्रम

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय के बाज़ार टांड़ पत्थलगड्डा में स्थित प्लस टू जनता उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहु, अंचलाधिकारी उदल राम, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, शिक्षा विभाग के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, बीआरपी लोकनाथ दांगी, मनोहर कुमार सीआरपी अन्नत कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ कलिंद्र साहु ने किया जबकि संचालन सीआरपी अन्नत कुमार कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय शिक्षा पूर्ण करना है। मालूम हो की 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ऐसे में स्कूल रुआर का यह कार्यक्रम 21 अप्रैल से शुरू की गई है, जो आगामी 10 मई तक चलेगी। बीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय से बाहर रह रहे शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति दर्ज कराया जाना है। वहीं सभी बच्चों की उपस्थिति की ई- विद्यावाहिनी में भी दर्ज करना एवं उसे नियमित अनुश्रवण करना है। वहीं विद्यालयों में निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। छुट्टी के दिनों में भी विद्यालय में कार्यक्रम करना अनिवार्य है। इस मौके पर सीआरपी अरविंद कुमार सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।