Civil Surgeon Inspects Sadar Hospital Addresses Water Wastage and Patient Care Issues कैंट के टोटी नहीं बदलने पर सीएस ने लगाया फटकार, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsCivil Surgeon Inspects Sadar Hospital Addresses Water Wastage and Patient Care Issues

कैंट के टोटी नहीं बदलने पर सीएस ने लगाया फटकार

साहिबगंज के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने टोटी न बदलने पर क्लर्क को फटकारा और पानी बर्बाद करने के खिलाफ चेताया। एसएनसीयू वार्ड की सुविधाओं की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 30 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
कैंट के टोटी नहीं बदलने पर सीएस ने लगाया फटकार

साहिबगंज। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सदर अस्पताल के आयुष्मान केंद्र स्थित कैंट में टोटी नहीं बदलने पर क्लर्क मो. सत्तार को जमकर फटकार लगाए। सीएस ने कहा कि यह कैंट मरीजों के लिए लगाया गया है, न कि पानी बर्बाद करने के लिए। आदेश के बाद भी अबतक टोटी क्यो नहीं बदला गया है? इसके चलते भारी मात्रा में पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है। इसके बाद सीएस सदर अस्प्ताल के ऊपरी मंजिल पर स्थित एसएनसीयू वार्ड का जायजा लेते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. फरोग हसन से आवश्यक जानकारी हासिल की। सीएस ने एसएनसीयू वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछताछ करते हुए कमजोर बच्चों की देखभाल के लिए कई सुझाव दिए । प्रसूता वार्ड में मरीजों को दवा से लेकर खाने पीने से संबंधित कई जानकारी ली। बाद में सीएस ने ओपीडी, आईपीडी आदि का निरीक्षण करते हुए मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं का ख्याल रखने के सख्त निर्देश दिए । सीएस ने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी करने का निर्देश दिए । सीएस ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।