Hemant Soren withdrew the petition filed against the Governor हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका वापस ली; इसलिए की थी अपील, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Hemant Soren withdrew the petition filed against the Governor

हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका वापस ली; इसलिए की थी अपील

मंगलवार को याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई। इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया गया। अदालत ने आग्रह को स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका वापस ली; इसलिए की थी अपील

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली है। मुख्यमंत्री की ओर से ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोपों के मद्देनजर चुनाव आयोग के फैसले की जानकारी नहीं देने और चुनाव आयोग के फैसले को सार्वजनिक करने के लिए वर्ष 2022 में याचिका दायर की थी।

इसके बाद आठ अगस्त 2024 को जस्टिस राजेश कुमार की बेंच में याचिका को सुनवाई के लिए पेश किया गया। लेकिन सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से अपना पक्ष पेश करने के लिए कोई उपस्थित नहीं हुआ। इस स्थिति को देखते हुए न्यायालय ने याचिका की त्रुटि दूर करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था। दिसंबर 2024 में याचिका फिर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गयी। इस बार हेमंत सोरेन की ओर से पक्ष रखने के लिए समय की मांग की गयी।

मंगलवार को याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई। इस दौरान हेमंत सोरेन की ओर से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया गया। अदालत ने आग्रह को स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति प्रदान कर दी।

ये भी पढ़ें:झारखंड में मनरेगा मजदूरी हो 405 रुपये और प्रधानमंत्री आवास योजना को मिले 2 लाख

याचिका एक औपचारिक लिखित अनुरोध होता है। यह किसी व्यक्ति, अधिकारी, निकाय या अदालत को किसी विशेष कार्य या निर्णय के लिए किया जाता है। यह आम तौर पर किसी समस्या के समाधान, अनुमति प्राप्त करने या किसी निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिए किया जाता है। याचिका कई तरह की हो सकती है। जनहित याचिका काफी चर्चित विषय है। इसके अलावा रिट याचिका, विशेष अनुमति याचिका भी होती हैं।