लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने की मांग
Gorakhpur News - गोरखपुर में उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने वाले लिपिक कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने की मांग की गई है। अधिवेशन 10 से 12 जून को राजा...

गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने जा रहे लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने की मांग की गई है। इस संबंध में संगठन की ओर से अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), प्रयागराज को पत्र भेजा गया है। प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव और महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवेशन 10, 11 और 12 जून को आयोजित किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम राजस्थान इंटर कॉलेज, मिर्जापुर में निर्धारित था, लेकिन अब इसे राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस बदलाव की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए संगठन ने आग्रह किया है कि अधिवेशन में प्रतिभाग करने वाले कर्मचारियों को पूर्व में स्वीकृत विशेष आकस्मिक अवकाश (9, 10, 11, 12 एवं 13 जून) अब नए स्थान के अनुसार भी मान्य किया जाए। इससे प्रतिभागी कर्मचारी बिना किसी प्रशासनिक अड़चन के अधिवेशन में भाग ले सकें।
गौरतलब है कि इससे पूर्व 11 अप्रैल को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने अधिवेशन के लिए विशेष अवकाश की अनुमति प्रदान की थी। अब स्थान परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए संगठन ने संशोधित आदेश जारी करने का निवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।