BSK College UG Semester II Exam Rescheduled to May 8 Teacher Needs Assessment Conducted 26 अप्रैल की स्थागित परीक्षा 8 मई को, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBSK College UG Semester II Exam Rescheduled to May 8 Teacher Needs Assessment Conducted

26 अप्रैल की स्थागित परीक्षा 8 मई को

बीएसके कॉलेज में यूजी सेमेस्टर टू ग्रुप सी की परीक्षा 26 अप्रैल को स्थगित कर दी गई थी और अब यह 8 मई को होगी। प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने जानकारी दी। साथ ही, बोरियो में टीचर नीड असेसमेंट का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 30 April 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
26 अप्रैल की स्थागित परीक्षा 8 मई को

पतना। बीएसके कॉलेज में यूजी सेमेस्टर टू ग्रुप सी की परीक्षा बीते 26 अप्रैल को स्थागित कर दिया गया था। इसकी परीक्षा अब 8 मई को होगी। प्राचार्य सह केन्द्रीय अधीक्षक डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रुप सी में एआईएच, एंथ्रोपोलॉजी, बैंकिंग एंड फाइनेंस सर्विस, अर्थशास्त्र, इतिहास, एलएसडब्ल्यू, मेनेजमेंट, राजनीतिक शास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र शामिल है। टीएनए में बोरियो के शिक्षकों ने लिया हिस्सा

बोरियो, प्रतिनिधि। शिक्षकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता, आकलन एवं सतत क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिए टीचर नीड असेस्मेंट (टीएनए) मंगलवार को स्थानीय आरके प्लस टू स्कूल में सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन 65 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने बताया कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करना और तदनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। इससे शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने शिक्षण कौशल में सुधार कर सकेंगे। मौके पर बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, सीआरपी सुल्तान आलम, अनुज कुमार, चंदन कुमार, मो. खालिद अंसारी, शिक्षक मनोज गोस्वामी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।