ड्राइवर संग मारपीट कर लूटने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में ड्राइवर विकास कुमार के साथ मारपीट और लूटपाट के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूट के मोबाइल फोन, नकद राशि और एक चाकू बरामद हुआ है।...

मेदिनीनगर/पांकी, हिटी। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में एक ड्राइवर विकास कुमार के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट करने के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के जोल्हाबीघा गांव निवासी मोहम्मद शमशाद अंसारी, पिपराटांड थाना क्षेत्र के गुड़गांव गांव निवासी मोहम्मद हुसैन आलम उर्फ सोनम आलम एवं मोहम्मद इमाम आलम उर्फ कारू के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से लूट के दो मोबाइल फोन, 800 नगद, स्विफ्ट डिजायर कार की चाबी व एक फोल्डेड चाकू बरामद किया गया है। इस मामले के एक अन्य आरोपी अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि 24 अप्रैल को रांची के काठी टांड़ से 3500 रुपये में स्विफ्ट डिजायर कार बुक कर सभी आरोपी पांकी थाना क्षेत्र के हरहेरहगंज आये हेरहंगंज पहुंचने पर आरोपियों ने ड्राइवर को और थोड़ी दूर छोड़ने की बात कही बदले में 500 देने की बात कही।जैसे ही पांकी थाना क्षेत्र के उलगांड़ा जंगल के समीप पहुंचे वैसे ही आरोपियों ने चाकू का भय दिखा कर ड्राइवर के पास से दो मोबाइल सात हजार रुपये नगद एवं गाड़ी की चाबी छीन कर एक गड्ढा में बैठा दिया। बाद में आरोपियों ने गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया परंतु गाड़ी एक गड्ढे में फंस गयी। इसके बाद सभी आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बाद में ड्राइवर ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पांकी थाना पुलिस को दी।
पुलिस के अनुसार सूचना पाते ही पांकी थाना से पुलिस मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। 25 अप्रैल को ड्राइवर ने पांकी थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया। पांकी थाना पुलिस ने सीसी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में इंस्पेक्टर पूनम टोपो, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षण संतोष गिरि, श्याम भगत, सहायक अवर निरीक्षक सुरेन्द्र राम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।