सीएचसी पोखरी में चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाएं
भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि यहां विशेषज्ञ...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएमओ को बताया कि सीएचसी पोखरी में पूरे विकासखंड के गांवों के लोग उपचार कराने आते हैं, लेकिन यहां पर अधीक्षक, सर्जन, फिजिशियन सहित विशेषज्ञ डाक्टरों का अभाव है। अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं होने से मरीजों को कर्णप्रयाग, गोपेश्वर व श्रीनगर जाना पड़ता है। नियमित एक्स-रे तकनीशियन की तैनाती नहीं होने से इसमें भी परेशानी होती है। उन्होंने अस्पताल में रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को भरने, अल्ट्रासउंड की सुविधा देने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।