ghaziabad viral video muslim woman neha khan converts in sanatan and changed name neha sharma गाजियाबाद: पहलगाम हमले से दुखी मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन, हिंदू रक्षा दल का दावा- VIDEO, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsghaziabad viral video muslim woman neha khan converts in sanatan and changed name neha sharma

गाजियाबाद: पहलगाम हमले से दुखी मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन, हिंदू रक्षा दल का दावा- VIDEO

हिंदू रक्षा दल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पहलगाम हमले से दुखी मुस्लिम महिला के सनातन धर्म अपनाने का दावा किया जा रहा है। देखें वायरल VIDEO

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गाजियाबादTue, 29 April 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद: पहलगाम हमले से दुखी मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन, हिंदू रक्षा दल का दावा- VIDEO

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी होकर गाजियाबाद में एक मुस्लिम युवती के सनातन धर्म को अपनाने का दावा सामने आया है। बताया जाता है कि पहलगाम हमले से दुखी महिला ने सनातन अपनाने का फैसला किया। हिंदू रक्षा दल ने महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो रहा है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदू रक्षा दल के साहिबाबाद कार्यालय पर मंगलवार को हवन हुआ। हिंदू रक्षा दल के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली नेहा खान का पूर्व में तलाक हुआ था। उनके पिता हलाला कर पूर्व पति से दोबारा निकाह करने को कह रहे थे। वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। इसी बीच पहलगाम हमला हुआ, जिसके बाद नेहा दुखी हो गई।

हिंदू रक्षा दल के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर उनसे संपर्क किया गया और मंगलवार को नेहा खान से नेहा शर्मा बन गईं। वहीं, वायरल वीडियो में महिला सनातन धर्म अपनाने की बात कह रही है। वह कह रही है कि पहलगाम की घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। सनातन धर्म की अच्छाइयां देखकर उन्होंने बिना किसी दबाव के यह कदम उठाया है।

वायरल वीडियो में नेहा खान से नेहा शर्मा बनी युवती कहती नजर आ रही है कि उसने अपनी मर्जी से सनातन अपनाने का फैसला किया है। मैं बालिग हूं और मेरा अधिकार है कि मैं अपनी पसंद का धर्म का चयन करूं। पहलगाम में लोगों के साथ जो हुआ वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए। आतंकवाद तेजी से फैल रहा है। अब मेरी रक्षा की जिम्मेदारी आप सभी की है। मैं आपकी ही बहन हूं। अब मैं सनातन हूं।