Akshaya Tritiya 2025 Upay for prosperity and Wealth Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, सुख-समृ्द्धि घर आने की है मान्यता, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Akshaya Tritiya 2025 Upay for prosperity and Wealth

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, सुख-समृ्द्धि घर आने की है मान्यता

Akshaya Tritiya Upay in Hindi: अक्षय तृतीया पर कुछ उपायों को करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on
Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर करें ये 5 उपाय, सुख-समृ्द्धि घर आने की है मान्यता

Akshaya Tritiya Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अक्षय फलदायी व शुभ माना गया है। यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है। मान्यता है कि इस दिन स्नान, दान, तप, पूजन जप करने से अक्षय पुण्य मिलता है। अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त माना गया है। इस दिन कुछ उपायों को करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है। जानें अक्षय तृतीया के दिन क्या उपाय करें-

1. अक्षय तृतीया के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर नदी में स्नान करना संभव नहीं है तो घर में ही जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर 3 शुभ योग, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

2. अक्षय तृतीया के दिन छायादार वृक्षों का रोपण करना शुभ माना गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जिस तरह से ये वृक्ष सालों तक हरे-भरे रहते हैं, उसकी तरह से इनका रोपण करने वाले व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

3. अक्षय तृतीया के दिन जल, कुल्हड़, पंखे, छाता, नमक, घी, मौसमी फल जैसे खरबूजा व तरबूज आदि का दान करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इन चीजों का दान करने से अक्षय पुण्य मिलता है और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

4. अक्षय तृतीया के दिन तांबे के बर्तन में जलकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन से दरिद्रता दूर होती है और बरकत का घर पर आगमन होता है।

ये भी पढ़ें:अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का ये है शुभ मुहूर्त, देखें चौघड़िया मुहूर्त भी

5.अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!